सोमवार, 22 मई 2023

04 What is mouse , Mouse (माउस) , Atoys

Lesson 04 ( पाठ 04 )

 Mouse ( माउस)

:- माउस एक इनपुट डिवाइस है, जिसका वास्तविक नाम Pointing Device है. इसका उपयोग मुख्यत: कम्प्यूटर स्क्रीन पर Items को चुनने, उनकी तरफ जाने तथा उन्हे खोलने एवं बदं करने में किया जाता है. माउस के द्वाराा यूजर कम्प्यूटर को निर्देश देता है. इसके द्वारा यूजर कम्प्यूटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुँच सकता है

:कंप्यूटर माउस में मुख्यतः तीन बटन होते हैं

1.    लेफ्ट बटन (Left Button)
2.    राइट बटन (Right Button)
2.    स्क्रॉल बटन (Scroll Button)    

03 कंप्यूटर की विशेषताएं (Features of Computer ) , Atoys

Lesson 03 ( पाठ 03 )

कंप्यूटर की विशेषताए

( Features of Computer )

1.Speed ( गति )
2.Accuracy ( सटीकता )
3.Diligence ( परिश्रम )
4.Versatile ( बहु उपयोगी )  
4.Storage ( संग्रहण )
5.Automation ( स्वचालन )

6. Reliability ( विश्वसनीयता

Features / Characteristics of Computer (कंप्यूटर की विशेषताये)


 Speed (गति) आप पैदल चल कर कही भी जा सकते है फिर भी साईकिल, स्कूटर या कार का इस्तेमाल करते है ताकि आप किसी भी कार्य को तेजी से कर सके Machine की सहायता से आप कार्य की Speed बड़ा सकते है इसी प्रकार Computer किसी भी कार्य को बहुत तेजी से कर सकता है Computer कुछ ही Second में गुणा, भाग, जोड़, घटाना जैसी लाखो क्रियाएँ कर सकता है यदि आपको 500*44 का मान ज्ञात करना है तो आप 1 या 2 Minute लेगे यही कार्य कैलकुलेटर से करे तो वह लगभग 1 या 2 Second का समय लेगा पर कंप्यूटर ऐसी लाखों गणनाओ को कुछ ही सेकंड में कर सकता हैं| 

Automation (स्वचालन) हम अपने दैनिक जीवन में कई प्रकार की स्वचलित मशीनों का Use करते है Computer भी अपना पूरा कार्य स्वचलित (Automatic) तरीके से करता है कंप्यूटर अपना कार्य, प्रोग्राम के एक बार लोड हो जाने पर स्वत: करता रहता हैं| 

Accuracy (शुद्धता) Computer अपना सारा कार्य बिना किसी गलती के करता है यदि आपको 10 अलग-अलग संख्याओ का गुणा करने के लिए कहा जाए तो आप इसमें कई बार गलती करेगे | लेकिन साधारणत: Computer किसी भी Process को बिना किसी गलती के पूर्ण कर सकता है Computer द्वारा गलती किये जाने का सबसे बड़ा कारण गलत Data Input करना होता है क्योकि Computer स्वयं कभी कोई गलती नहीं करता हैं| 

Versatility (सार्वभौमिकता) Computer अपनी सार्वभौमिकता के कारण बढ़ी तेजी से सारी दुनिया में अपना प्रभुत्व जमा रहा है Computer गणितीय कार्यों को करने के साथ साथ व्यावसायिक कार्यों के लिए भी प्रयोग में लाया जाने लगा है| Computer का प्रयोग हर क्षेत्र में होने लगा है| जैसे- Bank, Railway, Airport, Business, School etc. 

High Storage Capacity (उच्च संग्रहण क्षमता) एक Computer System में Data Store करने की क्षमता बहुत अधिक होती है Computer लाखो शब्दों को बहुत कम जगह में Store करके रख सकता है यह सभी प्रकार के Data, Picture, Files, Program, Games and Sound को कई बर्षो तक Store करके रख सकता है तथा बाद में हम कभी भी किसी भी सूचना को कुछ ही Second में प्राप्त कर सकते है तथा अपने Use में ला सकते है| 

 Diligence (कर्मठता) आज मानव किसी कार्य को निरंतर कुछ ही घंटो तक करने में थक जाता है इसके ठीक विपरीत Computer किसी कार्य को निरंतर कई घंटो, दिनों, महीनो तक करने की क्षमता रखता है इसके बावजूद उसके कार्य करने की क्षमता में न तो कोई कमी आती है और न ही कार्य के परिणाम की शुद्धता घटती हैं| Computer किसी भी दिए गए कार्य को बिना किसी भेदभाव के करता है चाहे वह कार्य रुचिकर हो या न हो | 


Reliability (विश्वसनीयता) Computer की Memory अधिक शक्तिशाली होती है Computer से जुडी हुई संपूर्ण प्रक्रिया विश्वसनीय होती है यह वर्षों तक कार्य करते हुए थकता नहीं है तथा Store Memory वर्षों बाद भी 
Accurate रहती हैं|



शनिवार, 20 मई 2023

02 Computer Parts Name in hindi कंप्यूटर के पार्ट्स के नाम , Atoys



Lesson 02 ( पाठ 02 )

कंप्यूटर पार्ट्स का नाम (Computer Parts Name)


Computer Parts Name

Button Number

1.UPS :- Uninterruptible Power Supply

1 Button

  यू पी एस :-अबाधित विद्युत आपूर्ति

1
बटन

2. CPU :- Central Processing Unit

2 Button

    सी पी यू :- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

2 बटन

 3. Mouse

3 Button

     माउस

3 बटन

4. Monitor

5 Button

    मॉनिटर

5 बटन

5. Keyboard

101 to104 Button

   कीबोर्ड

101 to 104 बटन

  
वीडियो चलाने के लिए बटन प्ले करने के लिए टच करें
 

 

01 What is Computer in Hindi ( कंप्यूटर क्या है ) , Atoys

Lesson 01 ( पाठ 01 )

What is Computer in Hindi  कंप्यूटर क्या है 

कंप्यूटर एक Electronic Machine है जिसका मुख्य काम User के द्वारा दिए गए निर्देशों Input का पालन करना और उसके अनुसार Process करके Result को User के सामने Output के रूप में दिखाना होता है |

 

Who invented Computer and When

कंप्यूटर का आविष्कार किसने और कब किया?

कंप्यूटर का आविष्कार Charles Babbage ( चार्ल्स बैबेज ) ने किया था
 
इन्हें कंप्यूटर का जनक कहा जाता है।   1822 में हुआ था

Full form of computer

C

Common

O

Operating

M

Machine

P

Purpose

U

Used

T

Technological

E

Educational

R

Research



Desktop Photo